संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खूनी जमीन का खेल

चित्र
  राहुल जेल की सलाखों के पीछे 4 साल से कैदी बनकर रह रहा था। लेकिन उसका कसूर क्या था आज उसकी सुनवाई होनी थी इसलिए राहुल कोर्ट रूम में चार हवलदारों और एक पुलिसवाले के साथ जा रहा था  इसी बीच राहुल कुछ सोच रहा था और अपने आप को कोस रहा था कि काश मैंने ऐसा ना किया होता।                  पर राहुल ऐसा क्या सोच रहा था और वह अपने आप को क्यों कोस रहा था इसी के बारे में आज हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस कहानी को। राहुल जज के सामने खड़ा है राहुल की तरफ राहुल का वचाव करते हुये वकील जज साहब से कहता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ था राहुल वहां नहीं था परंतु इसके विपरीत दूसरा वकील बार-बार जज के सामने यही चिल्ला रहा था कि इन सब कारनामों और गलत कामों के बीच राहुल का पूरा-पूरा हांथ है। तभी जज साहब दोनों वकील से इस मामले के बारे में जानने के लिए चिल्ला पड़ते हैं कि आखिरकार मामला क्या है पूरी कहानी राहुल के मुंह से सुनी जाए तभी कुछ फैसला आगे बढ़ सकता है। तब राहुल अपनी पूरी कहानी जज साहब के सामने रखता है राहुल बताता है कि आज से 4 साल पहले मैं और मेरे तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए शिमला गए हुए थे वहां